आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। मसकनवा कस्बे मे लडको के आपसी विवाद में रविवार की देर रात चाकू बाजी की घटना घायल हुए चार युवको को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे लडको के आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना मे हर्ष कौशल 19,दीपांशु कौशल18,पियूष 18,शूजल कौशल 15 को चाकू लगी है सभी घायलो को पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया है कि चाकू बाजी की घटना मे चार युवक घायल हुए है सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।तहरीर मिलते ही घटना में शामिल आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मसकनवां कस्बे में हुई चाकू बाजी की घटना को लेकर आज सीओ मनकापुर संजय तलवार ने सर्राफा गली पहुंच कर मामले की जानकरी की है। कस्बे में हुई चाकू बाजी के घटना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार ने सर्राफा गली पहुंच कर मामले की जानकरी हासिल की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."