छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट
बिलसपुर। बिलसपुर यादव एकता समाज के तत्वाधान में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ यादव समाज सेवियों ने तोरवा बिलसपुर में पर्यावरण सुरछा व सरंक्षण के लिए विशेष मुहिम के तहत आज दीर्घ जीवी पौधे यथा आम, बादाम, पौधरोपण किया।
पौधरोपण के साथ उपस्थित सभी पुरुष व महिला पदाधिकारियों ने संदेश दिया कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है पर्यावरण की रक्षा करे इसके लिए हमारा समाज सदैव कार्य करेगा।
लक्ष्मी यादव पार्षद, श्रीमति प्रियंका उत्तम यादव जी पार्षद, ने पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुवे कहा कि हमारा और पर्यावरण दोनों एक दूसरे के पूरक है , पेड़ पौधे के बिना हमारा जीवन की कल्पना नही कर सकते इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। डा मतराम यादव जी श्री धन्नू यादव जी पूर्व टी,आई ,ने बताया कि पहले की तुलना में अब पेड़ रोड साइड में कम दिखते है विकास कार्यो ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुचाई है जिसकी।पूर्ति के लिए वृछ लगाना आज के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक है।
सुनील यादव ने बताया कि पेड़ लगाना और उसे जितना हम सुरछित रखेंगे हमारा जीवन व आने वाला पीढ़ी भी सुरछित रहेगा बिना वृछ के जीवन रेगिस्तान समान वीरान है।
आज के कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे भोजली महोत्सव समिति तोरवा के अध्यक्ष शंकर यादव जी नंदकिशोर यादव जी, शुभम यादव जी ने कहा कि हम जो कार्य करते है वही आने वाले पीढ़ियों के भविष्य होता है हमारा संकल्प हर भरा बिलसपुर समृद्ध बिलसपुर।
आज पौध रोपण करने वाले यादव समाज के प्रमुख रूप से डा , मतराम यादव जी,श्री धन्नू यादव जी पूर्व टी,आई, श्री लक्ष्मी यादव वार्ड 42,पार्षद , श्रीमति प्रियंका उत्तम यादव वार्ड 36, पार्षद, सुनील यादव, यशोदा यादव , श्रद्धा यादव ,कु रीना यादव,सविता यादव, चंदन यादव, शरद यादव, भरत यादव, नंदकिशोर यादव ,शुभम यादव, भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव, संजू यादव छालीवुड कमेड़ी निर्माता, मोनू यादव, अनिल यादव पार्षद प्रतिनिधि, संजय यादव, श्रवण यादव , सुरेंद ( शेरू )यादव, आशीष यादव, संदीप यादव, अभिषेक यादव, अश्वनी यादव, रितेश यादव आशाराम जी , मानस यादव ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."