कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने एक सोमवार देर रात एक कार सवार युवक को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की हड़ताल में जुट गई है। मरने वाला युवक एक मैरिज लोन के मालिक का बेटा है। लखनऊ पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है।
दुकान बंद करके घर जा रहा था महेंद्र
घटना सोमवार देर रात की है। लखनऊ के रहने वाले रौशन लाल मौर्य का शहर में जेआरएम मैरिज लोन है। जबकि रौशन के छोटे बेटे महेंद्र मौर्य (30) की कपड़ों की दुकान है। सोमवार रात को वह अपनी दुकान बंद करके अपनी कार से घर जा रहे थे। आरोप है कि तभी रास्ते में भुंवर क्रॉसिंग के पास कुछ पैदल जा रहे लोगों ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया। लोगों के रोकने पर महेंद्र ने कार रोक ली। महेंद्र की भी समझ पाते इससे पहले आरोपितों ने गोली चला दीं। जानकारी के मुताबिक एक गोली उनके सीने और एक गोली उनके पेट में लगीं।
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
फायरिंग होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से महेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस और परिवार वाले घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए। वहीं लखनऊ पुलिस का मानना है कि वारदात किसी रंजिश के तहत की गई है। लखनऊ पुलिस अब पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट 1 ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।
परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया
लखनऊ पुलिस के अनुसार हत्यारोपी मौके पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। कारोबारी को गोलियों से भूनने के बाद पैदल ही मौके से भाग निकले। वहीं सोमवार रात को पोस्टमार्मट के बाद पुलिस ने महेंद्र के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद मंगलवार को परिजनों ने महेंद्र का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। रास्ते को जाम कर दिया। परिजनों ने तत्काल महेंद्र के हत्यारों को गिरफ्तार की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."