राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया जिला में बदमाशों ने महिलाओं के गले की चैन दिनदहाड़े लूटा ,जिस गहनों की कीमत करीब पौने तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर तीनों घटनाओं की जानकारी ली।
शहर के बजाजी रोड के रहने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. कमलेश अग्रवाल की पत्नी रेनू अग्रवाल सुबह टहलने के लिए निकली थीं। सुबह करीब 5.10 बजे वह कसया रोड व भीखमपुर रोड के मोड़ पर पहुंची थीं कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चेन लूट लिया। बदमाश भीखमपुर रोड की तरफ भाग निकले। सोने की चेन का वजन 10 ग्राम से अधिक व कीमत करीब 50 हजार रुपये बताया जा रहा है। कुछ दूर आगे भीखमपुर रोड पर केनरा बैंक के पास दवा व्यवसायी श्रीश कानोडिया की दादी प्रेमलता कानोडिया पत्नी स्व. श्याम सुंदर कानोडिया टहल रही थीं। तभी बाइक सवार इन दोनों बदमाशों ने 5.15 बजे उनके गले से 1.50 लाख रुपये कीमत की डायमंड के पैंडल लगा 20 ग्राम सोने की चेन लूट लिया। उसके दस मिनट बाद लूट की तीसरी घटना हुई।
शहर के वार्ड नंबर तीन आंबेडकर नगर भीखमपुर रोड की रहने वाली मुन्नी देवी पत्नी अशोक द्विवेदी हनुमान मंदिर में पूजा कर घर जा रही थीं। वह मकान के पास पहुंची। तभी बदमाश उनके नजदीक पहुंचा और उन्हें रोककर अनिल नामक व्यक्ति का पता पूछा। अभी वह कुछ समझ पाती कि एक बदमाश बाइक से नीचे उतरा और गले से सोने की चेन लूट लिया। घटना को अंजाम देते समय महिला के गले पर चोटें आई हैं। चेन का वजन करीब 18 ग्राम व कीमत 87 हजार रुपये बताई जा रही है। स्वजन ने तत्काल यूपी 112 नंबर पर काल किया।
सीओ श्रीयश त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनाओं की जानकारी ली।
शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन स्नेचिंग की तीन घटनाएं हुई हैं। स्नेचरों की तलाश टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."