जय प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
गोंडा। विकास खण्ड हलधर मऊ तहसील कर्नलगंज गोण्डा जहां एक तरफ भगवान इन्द्रदेव की नाराजगी किसानों को झेलनी पड रही है वहीं दूसरी तरफ सिचाई विभाग के अधिकारी गण भी मस्त दिख रहे है ।
मामला विकास खंड हलधर मऊ के ग्राम पं भुलभुलिया, कैथोला, गोदहा, गुलबास पुरवा चिरैंधा पुरवा हाता ‘ आदि कई गांवों से जुड़ा है उक्त गाँव के किसान दीपक, कमलराजसिंह, संजय शाहू, राजेश दुबे, शिवानंद त्रिपाठी, धर्मेद्रसिंह, रविप्रकाश सिहं, संजय यादव आदि सैकड़ो किसान नहर में पानी न आने से परेशान है । धान की रोपाई खेती किसानी नही हो पा रही है ।
किसानो का कहना है कि नहर की खुदाई हुये काफी दिन हो गये है लेकिन अभी तक पानी नसीब नही हुआ है ,सरकार का लाखो करोडो रुपये खर्च हो गये है कई सालों से नहर सूखी पड़ी है , लेकिन नहर में पानी देखने तक नही मिला है । जिसका खामियाजा हम किसानों को झेलना पड रहा है ।
इस प्रकार किसानों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग किया है कि हम सब की मांग पूरी हो नही तो सभी किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी ॥
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."