सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। पी. ई. ई. ओ. क्षेत्र विनायकपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उजलिया में शनिवार को प्रवेशोत्सव के तहत नामांकन वृद्धि ठहराव एवम् बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने बाबत एक रैली आयोजित की गई । जो गांव के मुख्य वास स्थानों, मुख्य सड़कों से गुजरती हुई पुंनः स्थानीय विद्यालय में पहुंच कर शाला प्रवेश उत्सव के तहत आयोजित नव प्रतिष्ठित विद्यार्थियों के स्वागत समारोह के रूप में संपन्न हुई ।
इस रैली को पी. ई. ई. ओ. प्रतिनिधि भंवरदान एवं एस.एम.सी. अध्यक्ष सरदीन खा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबूराम, प्रवेशोत्सव प्रभारी राजेंद्र सिंह गहलोत तथा उपस्थित जनप्रतिनिधि सोहन दास एडवोकेट भोमाराम,जगदीश(सरपंच), हरि राम, रामलाल ने ढोल थाली की मधुर मधुर थाप और गगन भेदी नारों के साथ रैली की आगवानी की। स्थानीय विद्यालय हाल ही में उच्च प्राथमिक स्तर से माध्यमिक और एक ही सत्र में उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ है। वर्तमान में 275 विद्यार्थियों का नामांकन एवं ठहरा है तथा नए नामांकन का कार्य जोर शोर से चल रहा है नामांकन 300 के पार पहुंचने की संभावना है जिसमे 80% प्रतिशत बालिकाओ का नामांकन है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."