Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बुर्के में ढंकी यह औरत सरेआम उछल उछल कर पुलिस वाले को क्यों मारने लगी? देखिए वीडियो ? और पढ़िए क्या है मामला 

45 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

इंदौर।  एक बुर्के वाली युवती का हंगामा देखने को मिला। युवक के साथ मिलकर युवती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से जमकर हाथापाई की। हालांकि जब पुलिसकर्मी फोन कर थाने पर सूचना देने लगा तो युवती हाथ जोड़कर थाने पर सूचना न देने को कहने लगी। घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की तरफ से युवक-युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बता दें, मामला भमौरी थाना क्षेत्र का है। गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही रंजीत सिंह ड्यूटी दे रहा था। तभी एक युवक-युवती बाइक से रॉन्ग ड्राइव करते हुए जा रहे थे। जब सिपाही रंजीत ने उनकी बाइक को रोका तो दोनों भड़क गए और सड़क पर ही सिपाही से हाथापाई करने लगे। इस दौरान चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। इनमें से किसी ने घटना को VIDEO बना लिया। युवती बुर्का पहने हुए थी. उसने सिपाही के साथ जमकर हाथापाई की।

 

बुर्का पहने हुए थी युवती

हालांकि जब सिपाही रंजीत फोन कर थाने पर सूचना देने लगा तो युवती हाथ जोड़कर थाने पर सूचना न देने को कहने लगी। वहीं सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पहुंच गए। उन्होंने युवक-युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ट्रैफिक ट्रैफिक DCP बसंत कोल ने बताया कि सिपाही रंजीत ने बाइक सवार युवक-युवती को गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर रोका था। वह दोनों को समझा ही रहा था कि दोनों भड़क गए और मारपीट करने लगे। इसका VIDEO भी मिला है। युवती बुर्का पहने हुए थी। उसके साथ एक युवक सोहेल ने भी सिपाही के साथ मारपीट की।

युवक पर दर्ज हैं पहले से 3 केस

DCP बंसल कोल ने बताया कि युवक और युवती रानीपुरा के निवासी हैं। युवक सोहेल (27) पर पहले से ही तीन केस दर्ज हैं। ट्रैफिक सिपाही रंजीत के साथ मारपीट करने पर विजय नगर थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने दोनों को पकड़ भी लिया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़