Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 5:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

हवसी प्यार ; प्रेमी की घिनौनी हरकत से तंग प्रेमिका ने उठाया ये कदम 

37 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। गजब की दुनिया गजब का प्रेम आशिक का जब माशूका से वासना की भूख मिटने तक प्रेम था, जब वासना की भूख मिट गई तो प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो बना ली और अपनी मोहब्बत का वीडीओ वायरल करने की धमकी देने लगा। बात यहीं तक नहीं रुकी, माशूका के भाई के पास अश्लील वीडीओ भी भेज दी।

घटना गढ़वा जिला के बंशीधर नगर थाना अंतर्गत पीपरडीह ग्राम की है। पीपरडीह पंचायत की पूर्व मुखिया उषा देवी का पुत्र सुजीत कुमार ने गांव के लड़की (सपना कुमारी) काल्पनिक नाम से लगभग तीन वर्ष पूर्व से प्रेम करता था।

जब प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। प्रेमिका को तीन वर्षो तक यौन शौषण करता रहा।

प्रेमिका कीअश्लील वीडीओ भी बनाया

इतना ही नहीं प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडीओ भी बना ली और प्रेमिका को धमकी देने लगा की तुम किसी से हमारे  बीच की बात को बताओगी तो मैं ये वीडीओ वायरल कर दूंगा और ओ वीडीओ  प्रेमिका के भाई के वाट्स एप नंबर पर भेज भी दिया प्रेमी बोल रहा था की मैं मुखिया का बेटा हूं मुझे कोई कुछ नही कर सकता मुझे किसी डर नही है।

प्रेमिका ने उठाया ये कदम

प्रेमिका ने अपने अंदर भरपूर साहस लेकर महिला थाना पहुंची और आवेदन देकर महिला थाना प्रभारी लुसी रानी से अपनी दर्द बताई। तुरंत महिला थाना प्रभारी लुसी रानी ने कारवाई करते हुए सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी और प्रेमिका को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा दिया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़