Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

अस्पताल संचालक के पुत्र से लाखों की छिनैती के मामले का पुलिस नहीं कर सकी उद्भेदन 

32 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया। बिल्थरारोड बलिया उभांव थाना क्षेत्र के मिश्रौली मार्ग पर लखरानी स्कूल के समीप बीते 4 जुलाई की देर  रात्रि साढे 9 बजे बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा अस्पताल संचालक विजयशंकर यादव के पुत्र दीपक यादव को तमंचे से फायर झोंक कर घायल कर छ:तोला के सोने के चैन जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये के आभूषण व मोबाइल की छिनैती करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में उभांव पुलिस द्वारा घटना के 4 दिन बाद बदमाशों की गिरफ्तारी नही करने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर इस घटना में पहल करके बदमाशों की गिरफ्तारी कराने की मांग किया है।

ज्ञात हो कि उभांव थाना क्षेत्र के मिश्रौली मार्ग स्थित लखरानी स्कूल के समीप एक निजी अस्पताल के संचालक विजय शंकर यादव का पुत्र दीपक यादव बीते सोमवार की देर रात साढे  9 बजे अपने पिता को खाना देकर बाइक से वापस अपने घर मिश्रौली जा रहा था। अभी वह लखरानी स्कूल से आगे गया ही था कि एक बाइक पर सवार चार लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक दी। लुटेरों ने युवक को असलहा दिखा कर उसके गले से छ: तोले की सोने की चेन वह मोबाइल छीन लिया। जाते समय लुटेरों ने युवक के पीछे से फायर झोंक दिया जो युवक के सिर के पीछे लगा तथा वहां से खून निकलने लगा। उन्होंने उसकी बाइक की चाबी भी ले ली ताकि वह उनका पीछा न कर सके।

उधर लुटेरों के आगे जाते ही एक बाइक सवार युवक वहां से गुजर रहा था। घायल युवक उसकी सहायता से लुटेरों का काफी दूर तक पीछा किया। युवक को पीछा करते देख उन्होंने दो जगह फायरिंग भी की तथा भागने में कामयाब हो गए।

पीड़ित द्वारा सूचना देने के बाद निजी अस्पताल पहुंचे दो सिपाहियों ने उससे घटना की जानकारी ली। बाद में देर रात को पीड़ित उभांव थाना पहुंच कर अपनी आपबीती पुलिस को बताया। इस दौरान सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस भी थाना पहुंच गए थे।

इस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है किन्तु आज तक उभांव पुलिस 3 लाख रुपये व मोबाइल की छिनैती करने व जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाशों का पता लगाने में असफल रही है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगा है। 

पीड़ित दीपक यादव के पिता विजयशंकर यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री के साथ साथ चार विधायक बिल्थरारोड विधानसभा 357 विधायक हंशु राम,जिलाध्यक्ष समजवादी पार्टी बलिया,जयप्रकाश अंचल विधायक बैरिया,संग्राम सिहँ यादव विधायक फेफना जियाउद्दीन रिजवी विधायक सिकन्दपुर,वह बिल्थरारोड के समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अन्य को पत्र भेजकर बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कराने का गुहार लगाया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़