विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा, औरंगाबाद। बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तत्वाधान में औरंगाबाद जिले के हसपुरा ड्रीम पैलेस के सभाकक्ष में शनिवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया। वही कई छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को भी शेयर किया।
हसपुरा उतरी क्षेत्र की जिला परिषद चन्दा प्रवीण, पूर्व प्रमुख आरिफ रिजवी, दक्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह, पूर्व उपप्रमुख अनिल आर्य, उपमुखिया विकास कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार वर्मा, मो. एकलाख खां ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का उदघाटन किया।
छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। बीडीओ अभय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कंप्यूटर सीखकर आपलोग स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं।
जिला नियोजन पदाधिकारी किशोर कुमार शाह, डीएसएम राकेश कुमार और रणजीत कुमार ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान, भाषा, कौशल एवं स्किल की शिक्षा दी जाती है। कोर्स की अवधि तीन महीने की होती है।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता, केला खाओ, बैलून फोड़ो, सुई धागा और बिंदी साटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हास्य लघु नाटक श्राद्ध और अनपढ़ नेता का प्रस्तुति से सभी को लोट पोट कर दिया। एसिड अटैक चर्चित लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित लघु नाटक में छात्रा सुजाता कुमारी ने अभिनय कर समाज को एक संदेश दिया। छात्रा अनन्या कुमारी ने संचालन कर समारोह में चार चांद लगा दी।
प्रतियोगिता में स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को अनन्या, सहमा, अभिषेक, अलका, आरिफ, प्रिया, शिल्पी, प्रिंस, अंकित, अरबाज, रंजय, रेशमी, स्वीटी, आदित्य आदि को पुरस्कृत किया गया।
निदेशक शम्भू शरण सत्यार्थी ने अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। नाटक का निर्देशन सुजाता कुमारी एवं विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने शहबाज मिन्हाज, सुजीत कुमार, सुशील कुमार, ज्ञान रंजन, मन्टु कुमार, आदित्य कुमार, बीपीन कुमार, कुमारी, अलका कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."