Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्षतिग्रस्त साइफन की अभी तक नहीं हो सकी मरम्मती; पानी पुल पर बहने से आवागमन खतरे में

41 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

तुलसीपुर (बलरामपुर) : राप्ती मुख्य नहर का साइफन क्षतिग्रस्त होने के बाद अभी सुचारू रूप से नहर नहीं चल पाई है। इस बीच सीरिया नाले पर साइफन के बगल आवागमन के लिए बने पुल पर पानी का रिसाव होने से जलभराव हो जाता है। पुल पर करीब डेढ़ फिट मिट्टी जमा हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रिसाव होने से पुल और साइफन दोनों क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इसमें से रिसाव हो रहा है, लेकिन सिचाई विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नहर के दोनों तरफ पुल निर्मित है, लेकिन कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के चलते छह माह भी नहर में पानी छोड़े नहीं हुआ कि साइफन और पुल में जगह-जगह से रिसाव हो रहा है।

मदरहवा के पास बना साइफन दो महीने पहले टूट भी चुका है, इसके बावजूद विभाग नहीं चेत रहा है। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि साइफन की मरम्मत करा दी गई है। रिसाव की समस्या दूर हो जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़