Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 5:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

व्‍हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट ने अपने चैनल पार्टनर्स एवं म्‍यूचुअल फंड वितरकों के साथ की बैठक

23 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। श्री विजय मंत्री ने बैठक में उपस्थित लोगों को कंपनी की पृष्‍ठभूमि, प्रॉपरायटरी निवेश प्रक्रिया- ऑप्‍को-फिनको फ्रेमवर्क, निवेश टीम और इसके सिद्धान्‍त के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कंपनी की अनुशासित निवेश संस्‍कृति और कैसे बेहद योग्‍य एवं अनुभवी टीम उच्‍च निवेशक रिटर्न जनरेट करने में मदद करेगी, इसके के बारे में भी बताया। अपनी शुरुआत के पांच साल के भीतर, कंपनी की वर्तमान समय में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 5.5 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।

चैनल पार्टनर्स और वितरकों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई। यह देखना काफी सुखद था कि वे व्‍हाइटओक कैपिटल एएमसी और इसमें शामिल होने को लेकर काफी सकारात्‍मक थे। कंपनी जयपुर और उदयपुर में अपनी शाखाओं के बाद, जल्‍द ही जोधपुर, राजस्‍थान में अपनी तीसरी शाखा खोलेगी। श्री निखिल भंसाली जोधपुर शाखा का नेतृत्‍व करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़