संदीप कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के विकास खंड कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में दबंग कोटेदार के द्वारा सभी नियम निर्देशों को दरकिनार कर राशन कार्डधारकों के एक यूनिट पर एक से दो किलो राशन की खुले आम कटौती की जा रही है।
कार्ड धारकों का आरोप है कि कोविड काल मे सरकार द्वारा जारी किए गए प्राधिकार पत्र पर नि:शुल्क वितरण होने वाले स्कूली बच्चों के राशन को भी कोटेदार डकार गया है। वहीं विभागीय संरक्षण प्राप्त भ्रष्ट कोटेदार राशन वितरण में धांधली करके कार्डधारकों के एक यूनिट पर एक से दो किलो राशन की खुले आम कटौती करते हुए अपनी व अपने आकाओं की जेब भर रहा है। यही नहीं कोटेदार के राजनीतिक रसूख के आगे विभाग भी नतमस्तक नजर आ रहा है । जिससे कोटेदार की दबंगई से तंग आकर अनेकों कार्ड धारकों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थनापत्र देकर दबंग कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."