कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एटा। काम कर घर जा रही किशोरी के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। बाइक सवार युवक उसकी छोटी बहन का मोबाइल नंबर मांग रहे थे। तेजाब डालने से पहले उसे जमीन पर गिरा लिया। अपहरण करने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालात गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चौदह वर्षीय छोटी बेटी, सोलह वर्षी बड़ी बेटी घरों में काम करती है। 23 जून की शाम को बड़ी बेटी शांतिनगर स्थित आमोद वाष्र्णेय के घर से काम करके लौट रही थी छोटी बेटी कहीं और काम करती है। बड़ी बहन उसे साथ लेकर घर लौट रही थी। शांतिनगर में खडे होकर उसका इंतजार कर रही थी। जब तक आरोपी आए तब तक छोटी बहन भी आ चुकी थी।
आरोप है कि इसी समय रंजीत अपने साथी के साथ बाइक से आया और बेटी को खींचकर ले जाने लगा। दोनों बेटियों ने विरोध किया। इसी समय रंजीत पुत्र छोटे निवासी शांतिनगर ने बड़ी बेटी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जिससे उसका आधा चेहरा झुलस गया। छोटी बेटी की जानकारी पर घरवालें पहुंचे और मोहल्ले के क्लीनिक में भर्ती कराया। पट्टी कराने के बाद घर भेज दिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन शुक्रवार को बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे। देर शाम बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। होश आने पर पीड़िता ने बताया कि आरोपी कई दिनों से पीछा कर रहे थे और बहन का मोबाइल नंबर मांगते थे। घटना के दिन भी नंबर न देने पर काफी आक्रोशित हो गए थे और घटना को अंजाम दे दिया। किशोरी की हालत में सुधार न होता देख शनिवार सुबह आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजीत को उसके घर से दबोच लिया है। शनिवार को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेजा है।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया है। लड़के कई दिनों से पीछा कर रहे थे। गहराई से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसिड अटैक की घटना से कांपी रूह, अब तक की तीसरी घटना
जिले में एसिड अटैक की पहले भी घटनाएं हो चुकी है। जिले में अब तक यह तीसरी घटना हुई है। इससे पहले भी जिले में एसिड अटैक की घटनाएं हो चुकी है। एसिड अटैक की घटना हर किसी जुबां पर है। जिसने पर यह सुना किशोरी पर एसिड अटैक हुआ उन सभी रूह से कांप जाने जैसी स्थिति हो गई थी। हर कोई एसिड अटैक की घटना की जानकारी लेता दिखा। बता दें कि कुछ साल पहले एक लड़की ने दूसरी लड़की पर तेजाब फेंक दिया था। जो काफी चर्चाओं में मामला रहा था। दूसरा मामला कॉलेज में देखने को मिला था। कॉलेज जाते समय एक लड़के ने पीछे से दूसरे लड़के पर तेजाब फेंका था। हालांकि इस मामले में शिकायत की थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."