Explore

Search

November 2, 2024 5:04 am

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में अग्निपथ में युवाओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया

1 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में मंगलवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्निवीर सेना के तहत 46 लाख युवाओं की बहाली लेने का निर्णय लिया गया है, जो उत्तम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बढ़-चढ़ कर अग्निवीर सेना में भाग लें।

उन्होंने कहा कि विपक्षी व विरोधी पार्टी द्वारा उकसाने व भड़काने पर उनके बहकावे में न आएं। चुकी यह अग्निवीर सेना आपके जीवन में चार चांद लगा सकता है। साथ ही इससे जुड़ने के अलावे अन्य नौकरियों की तलाश भी कर सकते हैं। इस स्वर्णिम अवसर को युवा कदापि न छोड़ें। यदि चार वर्षों के लिए ही यह योजना है तो भी इससे जुड़ें व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित योजना को स्वीकार करें। अन्य सेना की बहाली में युवाओं को छूट मिलेगी।

मौके पर महामंत्री भोला मेहता, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, उपाध्यक्ष सीताराम तिवारी, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, प्रखण्ड के दक्षिणी भाग- 05 की जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार, मोतीलाल यादव, ओमप्रकाश कुमार मेहता, राजदेव राम, चंद्रमा यादव, अनुज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दुबे, बसंत चंद्रवंशी, नंदू चंद्रवंशी, विजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."