Explore

Search

November 2, 2024 5:06 am

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर की गई समीक्षात्मक चर्चा

1 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में मंगलवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांडी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने की। 

आयोजित उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 दिनों के भीतर कांडी मंडल के सभी बूथों तक कार्यकर्ता जाएं व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि बताएं। साथ ही बूथ स्तर पर कार्य करते हुए बूथ को मजबूत करने का कार्य हेतु दिशा निर्देश दिया गया। राज्य सरकार के उदंड कार्यप्रणाली व केंद्र सरकार के दिशा निर्देश कानून को ताक पर रखकर अपने मन मुताबिक कार्य के विरोध में राज्य के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम व जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम का आयोजन करने पर बातचीत करते हुए पार्टी व कार्यकर्ता को मजबूत करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने बैठक में उपस्थित भाजपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, इसलिए इसे आगे बढ़ाना केंद्रीय सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय ही मूलमंत्र है। जान है तो जहान है। उन्होंने देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विभिन्न व महत्वपूर्ण सभी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के अंतर्गत 3.25 करोड़ आवास स्वीकृत, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण, हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत 6.2 करोड़ नये आवासों को पिछले 3 वर्षों में नल से पानी की सुविधा दी। उन्होंने 5 दर्जन से भी अधिक योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित सभी योजनाओं की उपलब्धियों को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने में सभी भाजपा सदस्य अपनी अहम भूमिका निभाएं, जिससे जनता को ज्ञात हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश व जनहित में उत्तम कार्य कर रहे हैं। 

बैठक में शामिल प्रखण्ड के दक्षिणी भाग- 05 की नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी सहित अन्य लोगों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में लिए गए निर्णय पर सहमति जताते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे धन्यवाद दिया। बैठक में महामंत्री भोला मेहता, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, उपाध्यक्ष सीताराम तिवारी, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, प्रखण्ड के दक्षिणी भाग- 05 की जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार, मोतीलाल यादव, ओमप्रकाश कुमार मेहता, राजदेव राम, चंद्रमा यादव, अनुज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दुबे, बसंत चंद्रवंशी, नंदू चंद्रवंशी, विजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."