Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“कुत्‍ते का एक स्‍थान होता है, शेर का कोई स्‍थान नहीं होता”, अबू आजमी के बयान पर गुड्डू जमाली ने क्या दिया जवाब ? देखिए वीडियो ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव इस वक्त चर्चा में हैं। वहीं राजनेताओं के बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर सपा नेता अबू आजमी ने शाह आजम उर्फ गुड्डू जमाली पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुत्ते का एक स्थान होता, शेर का कोई स्थान नहीं होता है, वो कहीं भी घूमता रहता है। इसके जवाब में जमाली ने कहा कि इन लोगों का दादागीरी ही आचरण है।

अबू आजमी ने कहा कि गुड्डू जमाली को हम आज बोल दें, तो आज यहां आकर एक पैर पर खड़े हो जाएंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने बहुत कोशिश की, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग उनको लेने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुत्ते का एक स्थान होता है, शेर का स्थान नहीं होता। वो कहीं भी घूमता रहता है। आजमी ने कहा कि पूरा भारतवर्ष हमारा है। आजमगढ़ और गाजीपुर क्या है, पूरे यूपी में कहीं से लड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के व्यवहार में दादागीरी करना और माफियाराज फैलाना है। ये सब समाजवादी को सूट करता है। आप उनकी भाषाशैली देख लें तो आपको खुद लग जाएगा कि ये किस आचरण और संस्कार के लोग हैं। उन्होंने कहा कि सपा क्या अपने दम पर लड़ी। आजमगढ़ से गाजियाबाद तक गठबंधन है। जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर समेत कई दलों से आपका गठबंधन था। उन्होंने कहा कि इस तरह से आजमी सभी का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा। राजनीति में किसी से निजी दुश्मनी नहीं होती है।

जमाली ने अबू आजमी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो एक प्रत्याशी को ठुमका लगाने वाला बोलते हैं। मुझे कह रहे हैं कि एक पैर पर खड़े हो जाएंगे।

अबू के किस बयान पर मचा बबाल-

‘कुत्ते का एक स्थान होता है। शेर का नहीं होता है। कहीं भी घूमता रहता है। भारतवर्ष हमारा पूरा है। आजमगढ़ क्या…आजमगढ़ हो गाजीपुर हो पूरा यूपी हो कहीं से भी लड़ सकते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी उन्हें लेने को तैयार नहीं है, लेकिन क्या करें अंगूर खट्टे हैं अब…कितनी मेहनत की उसने आने के लिए, लेकिन हमारे यहां जो जिलाध्यक्ष हैं उनसे बिना मिले, उनकी बिना परमिशन से वो डायरेक्ट अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए। हमारी पार्टी निचले सदस्य से चलती है। यहां के जो कार्यकर्ता हैं, यहां जिन्होंने समाजवादी पार्टी की बुनियाद रखी है। इन लोगों को आप पास करके चले जाओगे। अभी भी सवेरा है माफी मांग लो।’ इससे पहले अबू आजमी बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को नाचने वाला बताया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़