Explore

Search

November 2, 2024 3:10 am

शहर में नालो की सफाई, सड़क की दुर्दशा एवं उद्यानों के बिगड़ते हालात ; कोई नहीं है पुरसाहाल

1 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा के कार्यकर्ता जिला कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह कारोही के नेतृत्व में जनसुनवाई में भाग लिया ।

कारोही ने कलेक्टर को बताया कि भीलवाड़ा शहर में मुख्य नालों की सफाई नियमित नहीं होती है एवं बारिश के मौसम के पूर्व भी सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है जिससे नाले प्लास्टिक एवं अन्य कचरों से अटे पड़े हैं एवम् सभी नालें कचरे से अवरुद्ध हो रहे हैं। बुधवार को 15 मिनट की बारिश से नालों ने नगर परिषद कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है।  आमजन गंदे पानी में निकलने के लिए संघर्ष करता हुआ दिखा जिसके फोटो कई मुख्य अखबारों में प्रकाशित हुए हैं। बावजूद इसके नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही है। 

शहर की अव्यवस्थाओं का मुख्य कारण यह है कि शास्त्री नगर में तीन तरफ शहर के दक्षिणी भाग का पानी 3 नालों से होकर गांधी सागर तालाब में होता हुआ बाहर निकलता है। इन बड़े नालों पर कई मकानों, दुकानों, एवं संस्थाओं ने अतिक्रमण कर रखा है एवं जब भी इन नालों की सफाई के लिए नगर परिषद को निवेदन किया जाता है तो नगर परिषद द्वारा नालों पर अतिक्रमण करने के कारण सफाई होना मुमकिन नहीं है बता कर शहर में नालों को अवरुद्ध कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे कई गंभीर बीमारियां फैल रही है एवं आमजन की मृत्यु होने जैसी गंभीर घटनाएं हो रही है जो सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के लिए अत्यंत गंभीर विषय है। इस पर तुरंत कार्यवाही हो सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जानी चाहिए।

भीलवाड़ा शहर में सभी वार्डों एवं मुख्य सड़कों का बहुत बुरा हाल है जिसे नगर परिषद हमेशा सिवरेज के कार्य को बता अपना पल्ला झाड़ रही है जो कतई उचित नहीं है। सिवरेज का जिस रोड पर काम हो चुका है उस रोड पर भी सीवरेज के ढक्कन सड़क से ऊपर है एवं उनकी लोहे की रिंगे बाहर निकल रही है जिससे आवागमन में शहर के आम जन को दुविधा हो रही है इस बाबत नगर परिषद प्रशासन को प्रयास कर समस्या का निदान करना चाहिये।

भीलवाड़ा शहर के सभी बड़े एवं छोटे उद्यानों में रेलिंग टूटना, टाइलों का उखड़ना एवं पौधों के रखरखाव के अभाव में उद्यानो की बड़ी दुर्दशा हो रही है इसके लिए नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद भीलवाड़ा दोनों संस्थाएं जवाबदार एवं उत्तरदाई है। 

जनसुनवाई में नारायण भगेरिया अशोक मुंदड़ा दीपक चौधरी, कमलेश डाड, हेमेंद्र मेहता , अब्दुल वाहिद, बाबू भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."