Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भूमाफियाओं की अब खैर नहीं है, क्योंकि बाबा जी का बुलडोजर है बड़ी कमाल की

36 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ : बता दें कि ग्राम पंचायतों की जमीनों पर यानी प्रॉपर्टी डीलर व भू-माफियाओं के द्वारा राजस्व विभाग की जमीनों पर करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

मामला है थाना बंथरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खटोला की। यहां दबंग भू माफिया के द्वारा करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर रखा गया है, किन्तु कई बार राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी देने के बावजूद भी दबंग भू-माफियाओं के द्वारा बेफ्रिक होकर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्री वाल बनवा कर लंबे समय से काबिज हैं।

जनपद लखनऊ मंडल सरोजिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग के अंदर वाद संख्या 11415/2019 ग्रामसभा खटोला उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 अंतर्गत धारा 67 के आदेशानुसार अंतिम तिथि व आदेश तिथि 30/9/2021 को राजस्व विभाग के द्वारा प्रस्तुत वाद संख्या क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक क्षेत्र बिजनौर की आख्या दिनांक 3/4/2019 पर प्रारंभ हुई। राजस्व ग्राम खटोला परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर जिला लखनऊ की भूमि खसरा संख्या 33 में रकवा 1,8770 हे., जो राजस्व अभिलेखो पर दर्ज है, के बकदर भाग मे से रकबा 0,0190हे0 पर अबैध कब्जेदार पूर्व प्रधान खटोला सुरेश कुमार चौरसिया पुत्र बेचा लाल निवासी खटोला परगना बिजनौर तहसील जिला लखनऊ में 1 वर्ष से ग्राम समाज की भूमि पर बाउंड्री वाल बना कर अवैध कब्जा किया गया है, जो अवैध है। इस अवैध अतिक्रमण के द्वारा ग्राम सभा समाज की भूमि को मु0 38,000रू0 की अनुमानित शासकीय क्षति हुई है, जिनके विरुद्ध आरोपित करते हुए बेदखली की गई। आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार बाद पंजीकृत कर प्रतिवादी को नोटिस जारी की गई, जो बादामी संलग्न प्राप्त पत्रावली है। 

प्रतिवादी पूर्व प्रधान सुरेश कुमार चौरसिया बावजूद तमिल आज तक न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि उसे न्यायालय द्वारा जारी नोटिस के संबंध में कुछ नहीं करना है।

वादी लेखपाल का बयान लिया गया, लेकिन लेखपाल ने स्पष्ट राजस्व विभाग को सूचित करते हुए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में व वर्तमान प्रधान संतोष कुमार लोधी राजपूत के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा इस कार्यवाही का निर्णय लिया गया।

उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग की जमीनों पर अवैध रूप से करोड़ों रुपए की राजस्व विभाग भूमि को प्रॉपर्टी डीलर व भू माफियाओं ने अपना वर्चस्व व अपने रसूख पर सरकारी भूमियों को कब्जा करके राजस्व विभाग की भूमि को बेचने का कार्य किया गया।

आज की कार्यवाही पर ग्राम पंचायत खटोला के अंतर्गत सरकार के इस निर्णय पर ग्राम पंचायत की जनता सुकून महसूस कर रही है।

इसी तरह ग्राम पंचायत खटोला में कई बीघा में निर्मित वेयरहाउस से लेकर फैक्ट्रियां भी अवैध रूप से सरकारी राजस्व विभाग की भूमि पर काबिज है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करते हुए अवैध रूप से बनी हुई फैक्ट्रियों का निरीक्षण करते हुए किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा उचित कार्रवाई करना अति आवश्यक है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़