संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत के रतनगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय मानकी चौधरी की 100 वर्षीया पत्नी सुरजी कुवँर की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम तकरीबन 5 बजे की है। मौत होने का कारण लू लगने से बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि उसे उल्टी दस्त हो रही थी। हालाकि प्राथमिकी इलाज भी कराया गया, किन्तु उसकी जान नहीं बच सकी। वर्तमान समय मे वैसे 100 वर्ष की जिंदगी पूरी कर लेना सम्भव भी नहीं है। अधिक उम्र होने व तन थकने के कारण मौत होना स्वभाविक है। वहीं आस-पास के लोगों ने कहा कि सुरजी कुवँर एक धार्मिक महिला व मृदुभाषी थीं। उन्होंने अपने जीवन काल में कभी किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं कीं। उक्त मृतिका भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं उक्त बृद्ध महिला की मौत की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम पहुंचे। उन्होंने दुःखित परिजनों को धैर्य बंधाया। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मौत तो ईश्वर के हाथ में है। मनुष्य तो मरणशील है ही। उन्होंने परिजन को आर्थिक मदद करते हुए कहा कि मैं आपलोग के दुःख सुख में सदैव शामिल रहूंगा।
मृतका का अंतिम दाह संस्कार रविवार को सोन नदी में कर दिया गया, जहां मृतिका का पुत्र हिरामन चौधरी ने मुखाग्नि दी। मौके पर- साधु यादव, मुंद्रिका पासवान, रविरंजन कुमार सिंह, शंकर पाल, नंदकिशोर चौधरी, अल्ताफ राजा, अनिल पाल, सुनील पाल, उमेश चौधरी, नीरज कुमार, बुधन चौधरी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."