Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी के मायके जाते ही पति ने कर ली गर्लफ्रेंड से शादी ; सूचना मिलने पर पत्नी ने उठाया ये कदम

36 पाठकों ने अब तक पढा

नवदीप शर्मा की रिपोर्ट

देसरी(वैशाली)। बिहार के वैशाली में एक पत्नी अपने पति की हरकत से काफी परेशान है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने पुरानी वाली गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी कर ली है। पत्नी का कहना है कि पहले भी पति उससे मिलता जुलता था।  इसके साथ ही पीड़ित पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों पर कई आरोप भी लगाए हैं। खबर के अनुसार वैशाली के देसरी थाना इलाके के मुरौवतपुर गांव की एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके पति एवं ससुराल के अन्य सदस्यों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और पति ने दूसरी शादी रचा ली है।

इस संबंध में जख्मी रेखा देवी ने अपने पति संतोष कुमार के अलावे सास, ससुर, ननद, नंदोई के विरुद्ध देसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पिता भगवान चौधरी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी हैं। पिता ने मेरी शादी में चार लाख 51 हजार नगद के अलावा अन्य कीमती सामान उपहार में दिए थे। पीड़ित पत्नी के मुताबिक इसके बाद पति और घर के सदस्यों ने मेरे घर वालों से अपाचे बाइक मंगाने की बात मुझसे कहने लगे। बाइक देने में असमर्थता जताने पर सभी एकमत होकर मेरे साथ मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। इस बीच यह भी जानकारी मिली की सभी मुझे जान मारने की  योजना बना रहे हैं। तब मैंने अपने मायके से भाई को इसकी सूचना देकर बुलाया और मायके चली आई।

पत्नी ने यह भी कहा है कि मायके आने के कुछ दिन बाद यह जानकारी मिली कि मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। पत्नी का कहना है कि मेरे पति का पूर्व से अवैध संबंध किसी लड़की के साथ था। मेरे मायके आने के बाद उसी लड़की से पति ने शादी कर ली। दूसरी शादी की खबर मिलने के बाद पत्नी अपने ससुराल मुरौवतपुर पहुंची। उसके बाद फिर से वहां से अपने मायके जाने की कोशिश की तो घर के सदस्यों में ननद, सास ने मेरे साथ मारपीट की और गले से मंगलसूत्र निकालकर तोड़ दिया। पत्नी ने थाने में इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़