ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया पहुंचे नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को कोषागार में सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कोषाधिकारी ने नवागत जिलाधिकारी को ससम्मान कोषागार में ले जाकर कार्यभार ग्रहण कराया।
अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी को पुष्प का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसी के साथ जिलाधिकारी कोषागार से डीएम कार्यालय तक पैदल भ्रमण करते हुए पहुंची जहां अधिकारियों के साथ बैठक की।
नवागत जिलाधिकारी की प्रशासनिक सेवा का 14 साल बड़ा ही बेहतरीन रहा है लेकिन बलिया कार्यभार चुनौतियों से भरा है। सबसे बड़ी चुनौती बलिया में प्रत्येक साल आने वाली भीषण बाढ़ की समस्या है। यही नहीं गंगा और घाघरा दोनों नदियों द्वारा प्रत्येक वर्ष सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि और दर्जनों बस्तियों को निगला जाता है ऐसे में बाढ़ के साथ-साथ कटान रोकने और कटान से विस्थापित हुए लोगों को आवासीय सुविधा देना सबसे बड़ी चुनौती का कार्य होता है।
जिले में दूसरी चुनौती जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की है । यहां कोई भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा बाधित है। पिछले 5 सालों से बलिया नगर प्रत्येक बरसात में तरणताल बन जाता है और इसके लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार अधिकारी नगरपालिका परिषद ईओ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."