सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है। यह घटना संवेदनशील माने जाने वाले सूरसागर क्षेत्र में हुई है। पत्थरबाजी में दो युवकों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है।
बाइक पार्किंग से शुरू हुआ विवाद
बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत बाइक पार्किंग को लेकर हुई। देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ गया कि वहां पर ईंट-पत्थर चलने लगे। बताया जाता है कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हर्ष और जयेश नाम के दो युवकों के घायल होने की खबर भी आ रही है। इसमें एक युवक को गंभीर चोट लगी है। वहीं दूसरे युवक को हल्की-फुल्की चोटें आने की खबर है।
ईद पर भी बिगड़ा था माहौल
बता दें कि करीब एक महीने के अंदर दूसरी बार जोधपुर का माहौल खराब हुआ है। इससे पहले दो मई को जोधपुर में ईद के दिन हिंसा हुई थी। इसी दिन मनाई जा रही परशुराम जयंती के दौरान निकाली जा रही रैली में जालोरी गेट पर झंडे और लाउस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया था। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."