Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

नवनिर्वाचित मुखिया ने निकाली विजयी जुलूस, लोगों ने किया भव्य स्वागत

40 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लमारीकला के नव निर्वाचित मुखिया शशि कुमारी पति रिंकू सिंह पंचायत समिति सदस्य कमला देवी पति संतोष साह का भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस मुखिया जी के निवास स्थान हरिगावा से निकल कर पतरिया, सननी,सबुआ,और लमारीकला होते हुए हरिगावा निवास स्थान पर पहुंच कर सभी लोगो को भोजन कराए और जनता का आशीर्वाद लिया।

मुखिया शशि कुमारी ने बताया कि जनता हमे बहुत उम्मीद के साथ जिताया है। मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगी। अब जनता के सभी समस्या जैसे राशन कार्ड बनवाना,पेंशन बनवाना,प्रधानमंत्री आवास ,मनरेगा से संचालित सभी तरह के योजना , चपाकाल, जलमीनार, सोलर लाइट लगवाना जैसे सभी तरह के समस्या को निदान करूंगी।

हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की चयनित सभी जनप्रतिनिधि को मिलाकर चलूंगी सभी से विचार विमर्श करने के बाद जनता के समस्या का निवारण करूंगी। सभी जनता की समस्या अब हमारी समस्या है। मैं सप्ताह में दो दिन पंचायत भवन खोलूंगी और पंचायत की समस्या का समाधान करूंगी।

जुलूस में शामिल रहे डा दिनेश पासवान, सुनंद कुमार, शंभूनाथ राम, अक्षयबर चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, दिनेश रजवार, प्रदीप रजवार, विजय प्रजापति, करमू साह, मुरारी पासवान,बबलू चौधरी,महेश गुप्ता,बबलू सिंह, पिंकू सिंह ,धनंजय सिंह,सोनू गुप्ता जैसे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़