नौशाद अली की रिपोर्ट
तुलसीपुर (बलरामपुर) : संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण फर्ज अदायगी तक सीमित है। इस कारण फरियादियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना से अपनी समस्या बताने वालों की लंबी कतार लग गई।
तुलसीपुर तहसील में पिछले समाधान दिवस में कुल 57 मामले दर्ज किए गए थे। इसमें से छह मामलों का निस्तारण उसी दिन कर दिया गया। बाकी लंबित 50 मामलों को कागज पर तीन जून तक ही निस्तारित दिखा दिया। सिर्फ एक शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर लंबित है। शनिवार को भीषण गर्मी में 75 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।
194 में सिर्फ 24 को न्याय
डीएम श्रुति ने 75 में 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया। शेष के लिए तीन दिनों में निस्तारण के निर्देश दिए हैं। बलरामपुर तहसील में एडीएम राम अभिलाष ने 47 में से छह और उतरौला में सीडीओ संजीव कुमार मौर्या ने 72 में से सात की समस्या हल की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."