Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 8:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पंचायत चुनाव समाप्ति के चौक चौराहों पर अब किया जाने लगा हार जीत का गुणा भाग

30 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में पंचायत चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद सभी चौक-चौराहे पर अब जीत के लिए जोड़-घटाव की राजनीति जोरों पर है। सभी प्रत्याशियों के पक्षधर अपने-अपने बूथ पर हुए मतदान की गणित लगा जीत हार की चर्चाएं करते थक नहीं रहे हैं। हालांकि मतदाताओं ने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बदलाव करने को ठान लिया है। शायद ही कहीं किसी पंचायत में पुराने जायके का स्वाद मिलने का आसार दिख रहा है। बता दें कि इस बार की चुनाव में धन बल पर जन बल भारी पड़ा है। मतदाता लोग भी इस पंचायती चुनाव के दौर में काफी चतुर व चलाक दिखे। वोट कहीं और गिनती कहीं करवा रहें हैं। बहरहाल बहुत हीं कसमकस में प्रत्याशियों का एक दिन का समय कटेगा। चुकी सभी का भाग्य मतदान पेटी में बंद है। हलाकि प्रखण्ड के कई बूथों पर थोड़ी मोड़ी नोंक-झोंक तो हुई, किन्तु पुलिस प्रशासन की चौकसी व ग्रामीणों की जागरूकता के कारण मतदान में कोई दिक्कत नहीं हुई। विदित हो कि प्रखण्ड के 16 पंचायत मिलाकर कुल 208 मतदान केंद्र बनाए गए थे। प्रखण्ड के 119 मुखिया, 66 पंचायत समिति सदस्य, जिसमें 03 निर्विरोध, वार्ड सदस्य 429 में 56 निर्विरोध हैं।

उल्लेखनीय है कि घटहुआँ कला पंचायत में मुखिया प्रत्याशी शाहिना बीबी व कौशल्या देवी के बीच जबरदस्त टक्कर है। वहीं लमारी कला पंचायत में मुखिया प्रत्याशी शशि कुमारी व संगीता देवी के बीच घमासान टक्कर है। जबकि चटनियां पंचायत में कोई चर्चा नहीं। वहीं खुटहेरिया पंचायत में मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी व संपतिया कुवँर के बीच जबरदस्त मुकाबला है। जबकि मझिगावां पंचायत में चार मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी, प्रमिला देवी, रीता देवी व चंदा देवी के बीच जबरदस्त टक्कर है। वहीं पतहरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकी देवी व सुनीता देवी के बीच टक्कर है। जबकि बलियारी पंचायत से संध्या देवी व विन्दा देवी के बीच टक्कर है। वहीं शिवपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सोनी देवी व प्रभा देवी के बीच टक्कर है। जबकि डूमरसोता पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेश शर्मा व रामाकांत मेहता के बीच मुकाबला है।वहीं हरिहरपुर पंचायत में कोई चर्चा नहीं है। जबकि राणाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार, ललित बैठा, जवाहर राम व कृष्णा दास के बीच टक्कर है। वहीं खरौंधा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी परिखा राम, ललन पासवान, सबिता देवी व अरुण बैठा के बीच टक्कर है। जबकि सरकोनी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी यदु यादव व सुबोध वर्मा के बीच जबरदस्त टक्कर। वहीं पतीला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमित दुबे व राशिद अंसारी उर्फ चुलु के बीच टक्कर है। जबकि गाड़ाखुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी आरती सिंह व मेतरी देवी के बीच टक्कर है। वहीं कांडी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी लखन प्रसाद व विजय राम के बीच टक्कर है।

कांडी प्रखण्ड क्षेत्र को जिला परिषद सदस्य के लिए दो भागों में विभाजित किया गया है। दक्षिणी भाग- 05 से 04 व उतरी भाग- 04 से 05 जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार चुनाव के अखाड़े में थे। जहां उतरी भाग- 04 से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार हुसनारा बीबी व सुष्मा कुमारी के बीच जबरदस्त टक्कर है। जबकि दक्षिणी भाग- 05 से जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार अदरी देवी व नेहा कुमारी के बीच टक्कर है।

बता दें कि कांडी प्रखण्ड में हुए पंचायत चुनाव के समीकरण का आंकड़ा चर्चा के आधार पर लगाया गया है। सभी प्रत्याशियों का भाग्य बज्रपेट्टी में बंद है। चौथे चरण के हुए मतदान की गिनती 31 मई की सुबह 8 बजे से की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़