37 पाठकों ने अब तक पढा
जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ। दुबग्गा से कानपुर रोड जाने वाले रिंग रोड पर तेज़ रफ़्तार के चलते हुआ हादसा।
मानक नगर फ्लाई ओवर ब्रिज पर अज्ञात बोलेरो डाले से टकराई मारुति बलेनो कार। तेज़ रफ़्तार से जा रही बोलेरो डाले वाले ने अचानक मारा ब्रेक।
पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही कार DL 9C AE 9444 अज्ञात बोलेरो डाले में टकराई। टक्कर के बाद बोलेरो डाले का चालक डाला लेकर मौके से हुआ फ़रार।
बलेनो कार DL 9C AE 9444 में सवार दिल्ली निवासी 4 युवकों को आई मामूली चोट। चारो युवक दिल्ली से अम्बेडकर नगर जा रहे थे कि तभी लगभग सुबह 6 बजे हुआ हादसा। मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 36