दुर्गा प्रसाद शुक्ला की प्रस्तुति
सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। हालांकि इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं कि हंसी नहीं रुकती है तो कभी ये प्लेटफॉर्म बहुत कुछ सिखा जाता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो एक चोरनी से जुड़ा है जो दर्जनों लोगों के सामने महिला का पर्स चुरा ले गई और किसी को पता तक ना चला है।
चोरी के लिए चोरनी ने लगाया तगड़ा जुगाड़
शातिर चोरनी के हाथ की सफाई देखिए👇 pic.twitter.com/bZZPFzml2j
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) May 17, 2022
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला बिल भुगतान के लिए कैश काउंटर पर खड़ी है। तभी एक शातिर चोरनी भी उसके पास पहुंच गई। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है वो किसी को भी चौंका देगा. देख सकते हैं कि चोरनी महिला के पास आ खड़ी हुई है और खुद भी बिल भुगतान का नाटक करने लगी। वो भीड़ होने का फायदा उठाकर बार-बार महिला से टकराने लगी। उसने चंद सेकंड में भांप लिया कि महिला के बैग में नोटों से भरा पर्स है।
देख सकते हैं कि चोरनी एक-दो बार महिला से टकराई और अगले ही सेकंड उसके बैग से पर्स साफ कर दिया। चोरी की घटना को अंजाम देककर चोरनी तुरंत वहां से खिसक गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."