सुरेन्द्र प्रताप सिंह जोधपुर
जोधपुर। आज सुबह 11:00 बजे पाली के सुभाष नगर बी में पानी के लिए रोड जाम कर दिया गया। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस के सहयोग से शांति पूर्वक रोड जाम को हटाया गया। 2 घंटे के बाद जलदाय विभाग से शोभा सोलंकी तथा तहसीलदार वहा पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से पानी खोल दिया जाएगा और 2:00 बजे पानी आ जाएगा तथा निरमा विश्नोई जी ने भी आश्वासन दिया कि आपके आज टैंकर की व्यवस्था कर दी जाएगी। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि आपके कल पानी दे दिया जाएगा।
निरमा विश्नोई के समझाने के बाद जनता अपने अपने घर गई इस मौके पर पूर्व पार्षद नर्मदा देवी बंजारा व पूर्व पार्षद दरिया देवी नंदकिशोर बंजारा , मोहन बंजारा भूराराम बंजारा रमेश बंजारा कैलाश बंजारा मोटाराम बंजारा सुखा देवी कमला देवी विद्या देवी लीला देवी, किशन खोरवाल,सोहन लाल बेरवा, नेमी चंद जी लखारा, रूपेश लखारा, कुशाल बंशीवाल, जसराज जी कुडीया ,राम लाल प्रजापत तथा अन्य जनता का का सहयोग रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."