ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बैरिया। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में शुक्रवार को लगभग दो बजे बिजली के तार के चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची रेवती पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। दुर्जनपुर गांव में देवी जी के मंदिर तक जाने वाले सीसी सड़क के किनारे बिजली के खम्भे लगे है। इसी खम्भे में से एक खम्भों पर बिजली के मोटे तार का स्टेक लगा था।
ग्रामीणों ने बताया कि यह किसी तरह उखड़ गया था जिसे किसी ने एक कनेर के पेड़ में लपेट दिया था। बताया जा रहा है कि कुछ लोग कनेर का फूल तोड़ने गये तो उसमें भी करेंट उतर रहा था। बाद में बिजली के तार का यह स्टेक किसी तरह सड़क के किनारे लटक रहा था।
शुक्रवार को दुर्जनपुर निवासी 5 वर्षीय गोलटू पुत्र शिवशंकर तुरहा उर्फ डोलू घर से बाहर सड़क पर गया था। उसी समय उस रास्ते पर ओहार से एक ट्रैक्टर वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर को देखकर बच्चा सड़क के किनारे गया जहां वह करंट उतर रहे तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। लोंगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
गोलटू पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी हैं। उसके बाद 15 वर्ष का उसका भाई दीपक हैं। उसके बाद 12 वर्ष मधु व 7 वर्ष की बहन जोंहिया हैं। मां सीता देवी का रोते रोते बुरा हाल है। गोल्तू के पिता मजदूरी करते है परिवार की माली हालत अच्छी नहीं हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही
क्षेत्र के दुर्जनपुर में बिजली बिभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई हैं। दो दिनों से बिजली के खम्भे में लगा यह स्टेक लटक रहा था ग्रामीणों की माने तो उन्होंने ने बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दिया था पर कोई भी इसका संज्ञान नहीं लिया। अगर बिजली विभाग के अधिकारी या कर्मचारी इसका संज्ञान लिए होते तो यह घटना टल सकती थी।
उक्त के संदर्भ में बिजली विभाग के जेई देहात विनोद भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये मिलेंगे। उन्होंने इस घटना के लिए उस गांव में बिजली के तार व खम्भे लगाने वाली कम्पनी को जिम्मेदार बताया। कहा कि खम्भे में जो स्टेक लगा था उसमें इंसुलेटर लगा रहता तो तार में करंट नहीं आता।
दुर्जनपुर निवासी गोलटू का 18 मई को मुंडन था। घर मे खुसी का माहौल था। मुंडन की तैयारी चल रही थी। परंतु एक झटके में खुशी का माहौल गम मे बदल गया। घर मे अब मातम पसरा है। घर का नन्हा चिराग अचानक बुझ गया।
क्षेत्र के दुर्जनपुर में बिजली के तार के चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने गहरा दुख प्रकट किया । उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सांसद ने कहा कि घटना की सुचना मिलते ही मैने बिजली विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों से बात किया है। उस बच्चे के परिवार जनों को 5 लाख रुपये यथाशीघ्र दिया जायेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."