जीशान मेंहदी की रिपोर्ट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल पर एक बार फिर तंज कसा है। शिवपाल और आजम खान के बीच गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “शिवपाल जी मेरे चाचा हैं, तो मुझसे एक कदम आगे ही होंगे।” अखिलेश ललितपुर में रेप पीड़िता से मुलाकात करके लखनऊ लौट रहे थे। उन्होंने कानपुर में मीडिया से बात की।
अखिलेश ने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हुआ है। मैं उनके परिवार के साथ हूं। आजम खान की हम और सभी समाजवादी मदद कर रहे हैं। लेकिन, अब सीएम आवास की दीवारें इतनी ऊंची है गईं हैं कि अंदर तक चीख की आवाज नहीं पहुंच पा रही हैं।
अखिलेश बोले- यूपी पुलिस कहानियां अच्छी बनाती है
अखिलेश ने ललितपुर में थाने में हुए रेप का जिक्र करके कहा कि यूपी पुलिस बेलगाम हो चुकी है। दुनिया में पहला ऐसा मामला होगा कि रेप पीड़िता थाने में रिपोर्ट लिखाने गई और वहां भी उसके साथ रेप हो गया। चंदौली में भी पुलिस ने जमकर तांडव किया। चंदौली में एक बेटी को मार दिया और पुलिस ने कहानी बनाई कि उसने सुसाइड किया।
अखिलेश ने कहा कि मौजूदा सरकार में यूपी पुलिस बेलगाम हो चुकी है। दुनिया में पहला ऐसा मामला होगा कि रेप पीड़िता थाने में रिपोर्ट लिखाने गई और वहां भी उसके साथ रेप हो गया। चंदौली में भी पुलिस ने जमकर तांडव किया। चंदौली में एक बेटी को मार दिया और पुलिस ने कहानी बनाई कि उसने सुसाइड किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमें तमंचावादी कहती थी। आज उनकी सरकार में सबसे ज्यादा तमंचे चल रहे हैं। फेक एनकाउंटर, कस्टोडियन डेथ में यूपी पुलिस नंबर-एक हो गई है। थाने अराजकता का केंद्र बन चुके हैं। जब पुलिस से पॉलिटिकल फायदा उठाया जाएगा तो ऐसा ही होगा।
अखिलेश की 3 बड़ी बातें-
सरकार बुलडोजर डराने के लिए चला रही: बुलडोजर सिर्फ डराने के लिए चलाया जा रहा है। ये अधिकारी लूटने के लिए नक्शा पास करा रहे हैं। बीजेपी की सरकार खासकर मुसलमानों और जाति के आधार पर समाजवादियों को परेशान कर रही है। बीजेपी जानबूझकर हनुमान चालीसा का मुद्दा जानबूझकर मूल मुद्दों से भटाकाने के लिए ऐसा कर रही है।
चुनाव आयोग फेयर नहीं था, इसलिए चुनाव हारे: सपा चुनाव में सिर्फ साढ़े 3 लाख वोटों से ही पीछे रह गई। चुनाव आयोग फेयर नहीं था। डेटा अभी तक अपलोड नहीं हुए हैं। हो सकता है आयोग मैनिपुलेशन में जुटा हो। सपा 2024 में जीतेगी।
महंगाई की जबरदस्त मार: महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम है। बैंकों में सेविंग पर ब्याज कम और लोन महंगा हो गया। लूट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गंगा और यमुना में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई योजना तक सरकार के पास नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."