Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

10वीं पास सांसद सुधाकर श्रुंगारे “डॉ.” बने कैसे? ;  पैंथर डॉ. राजन माकणीकर

10 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई । लातूर लोकसभा मतदार संघ के सांसद सुधाकर श्रुंगारे, 10वीं पास है, परंतु ऐसे कैसे पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने शृंगारे को जन्मदिन की शुभकामनाओं में “डॉ” संबोधित किया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पैंथर राजन माकणीकर ने इस बात पर आपत्ति के साथ निषेध किया है।

विद्रोही पत्रकार माकणीकर ने आगे कहा कि लातूर से मौजूदा सांसद सुधाकर श्रुंगारे के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवानीस ने मौजूदा सांसद को बधाई देते हुए वही गलती की जो उन्होंने टिकट वितरण सूची में की थी, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”डॉ. “सुधाकर श्रृंगारे।

इस ट्वीट के चलते पूर्व बीजेपी सांसद सुनील गायकवाड़ का नाम अब तक नहीं भूले देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी? पैंथर माकणीकर ने फडणवीस से यह भी पूछा कि क्या डिग्री वितरण का विश्वविद्यालय शुरू किया गया है?

डॉ. आंबेडकर जी की मूर्ति के उद्घाटन (नही विडंबन) भाषण में सांसद श्रृंगारे ने कहा था कि मुझसे कोई नहीं पूछता, कोई मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करता। उनके अनुसार जिस तरह सरकारी प्रशासन या समाज मे पतन हुआ, उसी तरह भाजपा के गुट मे भी उनका पतन होकर पूर्व सांसद डॉ. सुनील गायकवाड़ की यादें अक्सर विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा बार-बार् ताजा की जा रही हैं।

विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार पद पर हैं, एक ही गलती को बार-बार दोहराना उचित नहीं है।

पार्टी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या वे जानबूझकर इस तरह का व्यवहार करके अलग-अलग संकेत दे रहे हैं।

हालांकि दसवीं पास इन्सान को “डॉ.” संबोधित कर ऐसी गलती से मतदाताओं को भ्रमित न करने की चेतावनी डॉ. माकणीकर ने विरोधी पक्ष नेता फडणवीस को दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़