Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी समारोह में लड़कियों के सामने रौब झाडने के लिए चलाई गोली से तीन वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत

11 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में विवाह समारोह के दौरान बारातियों ने रौब झाडऩे के लिए गोलियां चलाईं, जिससे एक बालिका की मृत्यु हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात की इस घटना में बारातियों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना में तीन वर्षीय बालिका सलोनी की मृत्यु हो गई और रूबी यादव समेत दो महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने कहा कि ग्राम पाली से ग्राम बमरा में कल रात कैमर यादव नाम के व्यक्ति की पुत्री की शादी थी।

बाराती लड़की वालों के घर के पास पहुंचे थे, तभी उनमें से कुछ लोगों ने हवा में गोलियां चलायीं। इसके छर्रें एक बालिका और दो महिलाओं को लगे। बालिका को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। बारातियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़