चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने गैंगेस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर सहित चार गैंगस्टर अपराधियों की लगभग 40 लाख की संपत्ति कुर्क कर दी है।
बताते चलें की गैंगस्टर अपराधी सरगना अश्वनी जायसवाल निवासी खपरिहा कटहर बुटहनी मनकापुर, गिरिजेश प्रताप सोनी उर्फ गुड्डू सोनी महाराजगंज गोंडा, संजय जायसवाल ददुआ बाजार मकार्थीगंज गोंडा और वीरेंद्र उर्फ बबलू सिंह निवासी महादेवा कोतवाली मनकापुर द्वारा संगठित रूप से गिरोह के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर संपत्ति अर्जित की गई। विभिन्न मामलों में वांछित इन सभी अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए डीएम ने उनकी सम्पत्ति की कुर्की के आदेश दे दिए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."