सुहानी मिश्रा की रिपोर्ट
शादी हर लड़की का सपना होता है और इसे भव्य बनाने का जिम्मा उसके घरवाले और रिश्तेदारों पर होता है। दुल्हन भी शादी से महीनों पहले ही अपनी एंट्री पर मेहनत करने लगती है और जब परफॉर्मेंस की बारी आती है तो सबका दिल चुरा लेती है। सोशल मीडिया पर अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर दुल्हन ‘मधानिया’ सॉन्ग पर खूबसूरती के साथ सोलो डांस कर रही है। इस दौरान उसके एक-एक स्टेप पर खूब हो-हल्ला मचा। कुल मिलाकर दुल्हन ने सभी को इंप्रेस कर दिया।
दुल्हन का मधानिया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में दुल्हन की एंट्री होती है। दुल्हन पूरी तैयारी में और कॉन्फिडेंट दिख रही है। स्टेज पर चढ़ते ही ‘मधानिया’ गाना बजता है और फिर शुरू होता है दुल्हन का डांस। स्टेज पर उसने इतनी खूबसूरती के साथ डांस किया कि सभी उसके फैन बन गए। सारे लोग सीटियां मारकर दुल्हन को चीयर कर रहे हैं। डांस के दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन के कहने ही क्या वो काफी कमाल के थे।
इंप्रेस हो गया पूरा इंटरनेट
दुल्हन ने अपनी परफॉर्मेंस से समूचे इंटरनेट का दिल जीत लिया है। शादी से जुड़े इस वीडियो को morethanthumkas नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार लुटा रहे हैं। अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं और खूब लाइक्स भी वीडियो को पड़ चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."