संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- राजापुर धाम के सराय तलैया चौराहा में संजीव कुमार मिश्रा संतोष कुमार गुप्ता जीशान अली नौशाद अहमद मोहम्मद अली आदि के द्वारा निशुल्क शीतल पेय जल प्याऊ संचालित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार मिश्र संजय जयसवाल चौराहे अतहर नईम गुड्डू खादिम अली दूरदराज से बाजार करने आए लोगों को बुला बुला कर पेठा खिलाया और शीतल जल पिलाया।
संजीव कुमार मिश्रा ने कहा इस भीषण गर्मी में जहां पारा 46 से 47 डिग्री सेल्सियस है तो हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है की हम सब लोग मिलकर तुलसी तीर्थ राजापुर धाम में शीतल पेयजल की कई जगहों पर व्यवस्था करें जिससे दूरदराज से आने वाले तीर्थ यात्री दर्शनार्थी और बाजार करने वाले हर व्यक्ति को शीतल पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके। क्योंकि इस भीषण गर्मी में सबसे अधिक जरूरत जीवन जीने के लिए पानी की ही जरूरत पड़ती है इसलिए हम सब लोगों ने मिलकर यह निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था संचालित किया है राजापुर नगर में और भी जगहों पर भी जल्द ही निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करवाई जाएगी।
इस भीषण गर्मी में जहां पर नदिया तालाब कुएं सूख गए हैं पीने योग्य पानी की भी भारी समस्या है और जीव जंतु निराश्रित गो वंशो के लिए पीने के पानी की भारी समस्याएं हैं पानी की खोज में आवारा पशु इधर से उधर घूम रहे हैं।
राजापुर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने हाल ही में ग्राम प्रधानों को और समाजसेवियों के द्वारा तालाबों पोखरों को भरने के लिए कहा है जिससे जीव जंतु जानवरों को पीने के लिए पानी की उपलब्धता हो सके।
इस मौके पर संजीव कुमार मिश्रा , जीशान अली( एडवोकेट हाई कोर्ट), नौशाद अहमद मोहम्मद अली (बाबूजी), साबिर अली, मोहम्मद शमीम अहमद ,असगर अली ,संजय जयसवाल, रमणी जी, रमन मोदनवाल ,राम लखन सोनी ,रमेश केसरवानी, फुरकान अली, चंदन रैकवार ,भोला सोनी, गुड्डा मोदनवाल ,चंद्र प्रकाश जयसवाल, अतहर नईम ( गुड्डू), खादिम अली, उमाशंकर यादव, पावनी गुप्ता, शिवांश अग्रहरी, रजनीश संतोष कुमार गुप्ता उर्फ मंटू आदि सभी लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."