Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान दंगाईयों से त्रस्त राहुल गांधी नेपाल के नाइटक्लब पब में मस्त ; वीडियो ? देखिए

38 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों नेपाल में हैं, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी नाइटक्लब पब में तेज संगीत के बीच पार्टी करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी बीच-बीच में एक महिला के कान में कुछ कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में राहुल जिस महिला के साथ कानाफूसी करते दिख रहे हैं, नेटिजन्स का दावा है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि कहीं ये राहुल की चीनी कनेक्शन तो नहीं है?

‘द काठमांडू पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल अपनी एक महिला मित्र सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं और फिलहाल काठमांडू के मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं। काठमांडू में सीएनएन की रिपोर्टर रहीं सुमनीमा उदास नेपाल में म्यांमार के राजदूत की बेटी हैं। सुम्निमा का विवाह नीमा मार्टिन शेरपा से हो रहा है। दुल्हन के पिता भीम ने बताया कि विवाह समारोह मंगलवार को होना है और 5 मई को बौद्ध स्थित हयात रीजेंसी होटल में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

 

इस वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लगातार पार्टी, छुट्टियां, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान जल रहा है लेकिन राहुल गांधी पार्टी कर रहे हैं। राहुल पार्ट टाइम राजेनता नहीं है बल्कि पार्टी टाइम राजनेता हैं। ये पहली बार नहीं है। याद कीजिए उनका 26/11 के समय पार्टी मोड।

इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है.’ उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? सवाल तो पूछे जाएंगे? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है।

वहीं, बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी संकट में है। तब भी वे नाइटक्लब में हैं, उनमें निरंतरता है।

विवाद बढ़ता देख अब कांग्रेस की तरफ से इस मामले में सफाई पेश की गई है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निजी शादी समारोह में जाना अब तक तो अपराध घोषित नहीं हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़