ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। भृगु आश्रम में स्थित कैंप कार्यालय पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव ‘निशु’ ने दर्जनों मजदूरों के बीच श्रमिक दिवस के अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया! निशु’ ने बताया कि हर साल पूरी दुनिया में 1 मई को मजदूर दिवस (Labour Day) मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा. यहां मजदूर दिवस का मतलब सिर्फ़ मजदूरों से नहीं बल्कि हम उस शख्स से है, जो नौकरी करता है. मजदूर दिवस का महत्व पूरी दुनिया के लिए खास है,!क्योंकि देश का निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान मजदूर का ही होता है! मजदूर ना रहे तो देश की प्रगति रुक जाती है! इस दौरान जय प्रकाश दुबे, नीरज गोड़, प्रकाश पटेल, राजकुमार गुप्ता, सूर्य कुमार वर्मा, गृजेश श्रीवास्तव, अजय कुमार, श्याम कुमार पांडे, श्री प्रकाश सिंह, दीपक सिंह व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."