अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रयागराज में 75 अमृत सरोवर बनाने का कार्य अब तेजी पकड़ रहा है, जिसे दस अगस्त तक पूरा करने का दिशा निर्देश सरकार के द्वारा स्थानीय प्रशासन को मिल चुका है।इन तालाबों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहरण के साथ आजादी का जश्न मनाया जाएगा। एक तालाब कम से कम एक एकड़ का होगा। इसमें दस हजार क्यूबिक मीटर पानी की व्यवस्था होगी।ये तालाब शहीदों के जन्मस्थान या स्वतन्त्रता सेनानियों के के नाम पर इनका नामकरण किया जाएगा। आपको बता दें कि इन सरोवरों को तैयार करने की जिम्मेदारी अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और नगर निगम की होगी। शासन ने इसके लिए जिले में सरकारी आर्डर भेज दिया है और अधिकारियों ने तालाबों का चयन शुरू कर दिया है।23 ब्लाकों एव शहर में इस काम के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इन तालाबों में गन्दा पानी न आ सके इसके लिए भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस तरह से ये तालाब भविष्य में जल संरक्षण के काम भी आएंगे।
सरोवरों को बनाने में पंचायत निधि के अलावा सांसद विधायक निधि व अन्य स्रोतों का इस्तेमाल होगा। अमृत सरोवर पर सुंदरीकरण के साथ पथ-वे, पौधरोपण, ध्वजारोहण स्थल, मीटिंग हाल भी बनेगा। ब्लाक स्तर के अधिकारियों को इस योजना को तेजी के साथ जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए कहा गया है।
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शिपू गिरी के ने बताया कि अमृत सरोवर से संबंधित जीओ आया है जिसकी वजह से सरोवरों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमृत सरोवर 10 अगस्त से पहले बन जाएंगे। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व नगर निगम अलग-अलग संख्या में इन्हें बनाने जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."