चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
भंभुवा कर्नलगंज गोण्डा । पुलिस चौकी भंभुवा अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ हाइवे पर भुलिया पुर मोड के पास एक मोटर साइकिल सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया, जिसे समाज सेवी व जनप्रिय नेता विनय कुमार मौर्या ग्राम बुढवलिया ने घायल युवक के तत्काल उपचार हेतु एम्बुलैंस को फोन करके मौके पर बुलाया और राहगीरो की मदद से किसी तरह से एम्बुलैंस से गम्भीर रूप से घापल युवक को नजदीकी अस्पताल मुस्तफाबाद, जरवलरोड पहुचाया ।
समाजसेवी विनय मौर्या ने बताया कि किसी वाहन से मोटर साइकिल सवार टकराया है, टक्कर मारने के बाद वाहन सहित ड्राइवर मौके से फरार हो गया है घायल युवक पास के ग्राम रन्नी जतौरा जरवल रोड बहराइच का बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक घायल युवक बेहोशी की हालत में था ॥
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."