पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
ग्वालियर। ‘पापा, मेरे साथ गलत हरकत करते हैं। रात को मेरे पास आकर सो जाते हैं। कपड़ों में हाथ डालते हैं। जब कुछ बोलती हूं, तो कहते हैं, चुप रह वरना मार डालूंगा। जब मम्मी और मौसी घर पर नहीं थीं, तो पापा आए। मेरी छाती पर हाथ मारकर अंदर खींचकर ले जाने लगे, तभी छोटी बहन आ गई। उसने बचाया तो पापा ने उसकी गर्दन पकड़कर धक्का दे दिया।
ग्वालियर में 14 साल की बच्ची ने कुछ इस तरह पिता के वहशीपन का राज खोला है। मां-मौसी के घर लौटने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। इसके बाद उन्होंने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत की। बच्ची राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है। सालभर पहले भी उसके पिता ने गलत हरकत की थी। उसी मामले में वह कोर्ट में आई थी, जब पिता ने यह हरकत की।
यह है मामला
जयपुर ब्रज मंडल जोतवाड़ा श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली लड़की 8वीं की छात्रा है। बच्ची का पिता ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र का रहने वाला है। रामाजी का पुरा में उसकी मौसी रहती है। सालभर पहले भी पिता ने बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। ये मामला पड़ाव थाने में दर्ज है, तभी से पिता अलग रह रहा है।
घर में घुसा और अंदर खींचने लगा
मामले में बच्ची अपनी मां और बहन के साथ कोर्ट में पेशी पर आई थी। शुक्रवार शाम 6 बजे जब मां और मौसी बाजार गई थीं, तभी आरोपी घर में घुस आया। उसने छात्रा के सीने पर हाथ मारा और कपड़े पकड़कर अंदर कमरे में खींचकर ले जाने लगा। सगे बाप की यह हरकत देखकर 14 साल की बच्ची घबरा गई। उसने शोर मचाया तो पिता ने उसे धमकाया। इसी समय छात्रा की छोटी बहन आ गई। उसने भी पिता का विरोध किया। पिता ने उसका गला पकड़ा और धक्का दे दिया। इसी बीच, बेटी ने जोर लगाकर खुद को पिता से छुड़ा लिया। उन्होंने तत्काल मां और मौसी को सूचना दी। जब तक वे घर पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुका था। इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
मासूम बोली- पहले भी कर चुके गलत हरकत
मासूम पीड़िता से जब पूछा गया कि पिता कब से यह हरकत कर रहा है, तो उसने बताया कि पापा पहले भी मेरे साथ और बहनों के साथ ऐसा कर चुके हैं। जब हम सो रहे होते थे, तो पापा पास आकर सो जाते थे। कपड़ों में हाथ डालते थे। गंदी हरकत करते थे। यह बात मैंने अपनी दादी को बताई थी। दादी ने पापा को डांटा था, लेकिन वह सुधरते नहीं थे।
पुलिस ने कहा- जांच चल रही है
सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि आरोपी ने अपनी ही बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। उसके खिलाफ बहोड़ापुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."