Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नशे में चूर युवक ने दनादन की हर्ष फायरिंग, फिर क्या हुआ पढ़िए इस खबर को, वीडियो ?

52 पाठकों ने अब तक पढा

गुंजन परिहार की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के चंबल में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि डीजे पर महिला के साथ डांस कर रहे दो युवक पिस्टल से दनादन फायरिंग कर रहे हैं। बताया जाता है कि यह दोनों व्यक्ति शराब के नशे में चूर थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।

ताबड़तोड़ फायरिंग 

जानकारी के अनुसार शहर के गुलाब गार्डन में बीती रात नेत्रपाल राजपूत की शादी थी। रात लगभग 12 बजे के आसपास शादी समारोह में भीड़ कम हो गई। इसी दौरान डीजे की धुन पर महिलाओं के साथ नरेश यादव और गुलाब यादव नामक दो व्यक्ति नाच रहे थे। दोनों के युवकों की कमर में पिस्टल लगी थी। डीजे पर नाचते-नाचते जोश इतना बढ़ गया कि पहले नरेश यादव ने अपनी कमर में से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद गुलाब यादव ने भी कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक नशे में चूर थे।

दूल्हे के पुलिस ने दी सूचना

जैसे ही इस फायरिंग की जानकारी दूल्हे के पिता को हुई उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इन दोनों युवकों ने दूल्हे के पिता पर ही सोने की चेन चुराने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने इन दोनों युवकों की जगह दूल्हे के पिता को थाने में लेकर आई और रात भर लॉकअप में बंद कर दिया। जब इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो पुलिस बैकफुट पर आ गई और तत्काल दूल्हे के पिता को छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 336 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की और इन दोनों आरोपियों को तलाश में जुट गई।

 

लगातार हो रही हैं घटनाएं

गौरतलब है कि इस समय चंबल अंचल में शादी समारोह में एक के बाद एक फायरिंग के वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल में ही एक शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक फौजी की मौत हो गई। इसके साथ ही एक शादी में एक व्यक्ति को गोली लग गई जो ग्वालियर के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। लेकिन इस फायरिंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़