Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:11 am

24 अप्रैल से प्रदेश के सातों संभाग में आप पार्टी द्वारा कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत की जाएगी 

65 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। 24 अप्रैल से प्रदेश के सातों संभाग में पार्टी कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है यह यात्रा 24 अप्रैल को भरतपुर, 25 अप्रैल को जयपुर, 26 अप्रैल को अजमेर, 27 अप्रैल को कोटा, 28 अप्रैल को उदयपुर, 29 अप्रैल को जोधपुर, 30 अप्रैल को बीकानेर, 1 मई को श्रीगंगानगर और 2 मई को हनुमानगढ़ में होगी प्रदेश चुनाव प्रभारी राजस्थान विनय मिश्रा प्रदेश के सातों संभाग की यात्रा करेंगे । जिसमें सभी नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर सदस्यता अभियान व अन्य मुद्दों पर आगे की रणनीतिक निर्देश देंगे। सभी संभागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा । इसमें पार्टी के संभाग स्तर पर तैयारियों के साथ ही संभाग स्तर की समस्याओं पर पार्टी के रुख और आगे की रणनीति पर मीडिया से बात की जाएगी।

कार्यकर्ता संवाद यात्रा के पूर्व संभाग स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्ता संवाद यात्रा के लिए 8 सदस्यों की प्रदेश कोर्डिनेशन टीम का भी गठन किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."