चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर। गुरुवार को इतनी गर्मी नहीं थी मगर केस्को के शट डाउन लेने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में पेड़ों की कटाई और मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन लिया जाएगा। इस वजह से लाखों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
आज यहां नहीं रहेगी बिजली
डबल सर्किट से सिंगल लाइन डालने के लिए शुक्रवार को सिंगपुर फीडर से आपूर्ति ठप रहेगी। इस वजह से सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक शट डाउन रहेगा। सिंगपुर, हिंदपुर, संभलपुर सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह तिरंगा चौराहा की नई बस्त औ पानी की टंक, बर्रा फीडर के तहत गोविंदनगर फीडर में नई लाइन डालने के लिए सुबह 11:00 से 4:30 बजे तक शट डाउन रहेगा। इस कारण 80 फिट रोड, बर्रा-5,7, ईडल्टयूएस सिंगल व डबल स्टोरी, सेक्टर एक्स, बर्रा-2 व आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।
पेड़ों की कटाई भी होगी
केसा कॉलोनी सब स्टेशन के तहत ब्रेकर मरम्मत कार्य के लिए सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक शट डाउन रहेगा। इस कारण केसा कॉलोनी, ख्योरा, सूर्या विहार में लाइट नहीं रहेगी। इसी तरह टेलीफोन फीडर भी पेड़ों की कटाई के कार्य की वजह से सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक शट डाउन पर रहेगा। इस कारण आवास विकास, हंसपुरम गांव व लालपुर गांव के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं, आर्दश बिल्डिंग ट्रांसफार्मर के शास्त्री नगर में लोहारन भट्ठा में मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन रहेगा। इस कारण सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
डबल सप्लाई का भी होगा काम
इसके अलावा लोहारन भट्ठा, कच्ची बस्ती, नहर पट्टी व आसपास के इलाकों में लाइट नहीं रहेगी। बेनाझावर में डबल सप्लाई की व्यवस्था करने के लिए सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक लाइट नहीं रहेगी। इस कारण बेनाझावर, अशोक नगर व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."