Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रंका प्रखंड में 30 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया 

52 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

रंका अनुमंडल क्षेत्र के रंका प्रखण्ड अंतर्गत 14 पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए कुल 143 आवेदनों की बिक्री की गई। जिसमें से अभी तक 3 दिनों में 30 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है ।

सबसे ज्यादा चुतरू पंचायत से 6 प्रत्याशियों में महफूज आलम अखिलेश सोनी अशरफ अली मोमिन उल्लाह अंसारी तारकेश्वर सिंह सुभद्रा देवी अखिलेश सोनी ने नामांकन दर्ज किया है। जबकि सबसे कम कंचनपुर पंचायत से एक प्रत्याशी गीता देवी रूप में किया गया है ।

नामांकन जमा करने वालों में बिश्रामपुर पंचायत के जसिंता देवी देव मानी कुमारी ज्योति लाकड़ा तमगे कला से यशोदा देवी सरिता कुमारी खरडीहा पंचायत से नेहा कुमारी रेणुका देवी मानपुर पंचायत से असमुद्दीन अंसारी सलीम अंसारी गुलाम सरवर अंसारी हसगुल्ला अंसारी खपरो पंचायत से सहाना खातून शहनाज परवीन सीमंती कुमारी सोनदाग पंचायत से रीमा देवी मालती देवी जितेंद्र कुमार सीता राम सिरोई खुर्द से युवराज सिंह ने नामांकन किया है। 

वार्ड पार्षद के लिए अभी तक 200 नामांकन पत्रों की बिक्री की जा चुकी है । उसमें से नामांकन भरने वाले की संख्या 5 दर्जन से ऊपर बताई जा रही है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 181 वार्ड के लिए चुनाव किया जाना है जिसमें से लगभग 5 दर्जन के आसपास लोगों ने नामांकन पत्र को भर दिया है।

इधर अंचल पदाधिकारी शंभू राम ने जानकारी देते हुए बताया की मुखिया पद के लिए 30 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है जबकि मुखिया पद के लिए अभी तक 143 नामांकन पत्रों की बिक्री की जा चुकी है। जबकि रंका चुटिया तथा दुधवल तीन पंचायत के एक भी प्रत्याशी ने आज तक नामांकन दर्ज नहीं किया है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी शंभू राम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने संयुक्त रूप से बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सौहार्द ढंग से नियमानुसार नामांकन की प्रक्रिया जारी है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़