संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनाबार गांव के धोबी मोहल्ला में बुधवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे दिन में आग लग गई।
उक्त गांव निवासी कलेंद्र बैठा, सिकंदर बैठा, दूदुन बैठा, अखिलेश बैठा, नवल बैठा व सुरेंद्र बैठा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
भुक्तभोगी के अनुसार घर के पास खेत में रखे कूड़े कचरे में किसी व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने के कारण हवा की झोंकों से आग कई घरों को अपने चपेट में ले लिया।
सभी मकानों के अंदर जलावन हेतु रखे गए लकड़ी, बांस व पशु चारा हेतु भूसा में आग पकड़ लिया, जिससे मकान के अंदर रखे अन्न, वस्त्र, मोबाइल, बेड बिस्तर व आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
पक्के मकानों के अंदर आग की लपटें दूर-दूर तक दिखने लगी। इस प्रलय कारी आग को देखते ही गांव से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचकर डीजल पंप लगाकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हवा की तेज झोंकों के साथ सैकड़ों घर आग की चपेट में आ सकती थी, जिससे भारी संख्या में जान माल का भी नुकसान हो सकता था।
इस आगजनी में लाखों से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।आग बुझाने के क्रम में गांव के ही सुजीत चंद्रवंशी का पैर फ़्रैक्चर होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। आगजनी कि सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद घटनास्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासन से आगजनी से पीड़ित परिवारों की मदद हेतु गुहार लगाई।
इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि आगजनी से पीड़ित परिवारों को हुई क्षती नुकसान की भरपाई सरकारी प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। मौके पर अनूप कुमार कांडी थाना के एएसआई विजय मिश्रा नारद प्रसाद उमेश पासवान के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."