Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नवाबगंज हत्या ; सात लोग हुए गिरफ्तार, सभी मृतक के ससुराल पक्ष के

35 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। 16 अप्रैल को प्रयागराज में नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सोमवार को सात और लोगों गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी सातों अभियुक्त मृतक राहुल तिवारी के ससुराल पक्ष के हैं। इसके पहले भी पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार की थी।

अब तक इस प्रकरण में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर अब तक 11 लोगों को जेल भेजा चुका है और अभी निष्पक्ष जांच चल रही है।

इन्हें भेजा गया जेल

सुनील त्रिपाठी (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गांव के)

अवधकिशोर दूबे (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गांव के)

नमोनारायण दुबे (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गांव के)

संतोष त्रिपाठी (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गांव के)

शिवम (मृतक राहुल के ससुराल पक्ष के गांव के)

ज्योति देवी (मृतक राहुल की सलहज)

मंजू देवी (मृतक राहुल की सलहज)

यह नामजद 4 आरोपी पहले ही भेजे गए जेल

4 लोगों की चापड़ से हत्या और एक के फांसी लगाने के मामले में राहुल तिवारी के ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मृतक राहुल के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर राहुल के साले पिंटू, चंद्रशेखर व साले के दोस्त मैनेजर और आशु को नामजद किया गया था।

4 की बेड पर था शव, एक फांसी पर लटकते मिला था

शहर से करीब 40 किमी दूर नवाबगंज थाना अंतर्गत खागलपुर गांव में 16 अप्रैल को पशु व्यापारी राहुल तिवारी का शव ऑगन की जाल में साड़ी पर लटकता पाया गया था। वहीं कमरे में उसकी पत्नी प्रीति, बेटी माही, पीहू व सबसे छोटी बेटी पाहू का शव बेड पर मिला था। प्रीति व तीनों लड़कियों की गर्दन काटकर हत्या की गई थी।

खून से सना चापड़ घर के सामने प्याज के खेत में बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक के बड़े भाई मुन्ना तिवारी ने ससुराल पक्ष के साले पिन्टू, चंद्रशेखर सहित मैनेजर व आशु के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। तहरीर में मुन्ना तिवारी ने आरोप लगाया था कि मकान और जायदाद के लिए उनके भाई राहुल व उनके परिवार की हत्या को अंजाम दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राहुल की मौत की वजह फांसी आई थी।

दो पन्ने का मिला था सुसाइड नोट

घर से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का कारण बताया है। साथ ही ससुराल पक्ष से मकान और खेत का विवाद भी बताया है। ससुराल पक्ष और उनसे संबंधित लोगों के नाम भी लिखे हैं। ADG प्रयागराज जोन की देखरेख में मामले की जांच की जाएगी। जांच के लिए STF की भी मदद ली जाएगी। कुल 7 टीमें तफ्तीश के लिए बनाई गई हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़