Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

गांव में अचानक हो रही अगलगी से लोगों में दहशत

28 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत बनकट कैथी गांव में पांच दिनों से लगातार अचानक हो रही अगलगी की घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है। कुछ लोग इसे दैविक प्रकोप मान रहे है तो कुछ लोग असमाजिक तत्वों के द्वारा की जा रही हरकत मान रहे है। इसको लेकर गांव में शांति के लिए शुक्रवार से अखंड कीर्तन और हवन शुरू किया गया।

ग्रामीण सुधीर शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को दोपहर 11 बजे विवेक कुमार के खलिहान में रखा पुआल में अचानक आग लग गई। इसी तरह 12 अप्रैल को दोपहर में ही अजय कुमार के खलिहान में ही रखा हुआ पुआल में आग लगी। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि अग्निशमन को बुलाया गया तो आग काबू पाया। तब तक पुआल जलकर राख हो गया।

उसके बाद 13 अप्रैल को दोपहर में ही किसान कपिलदेव नारायण सिंह के खलिहान में रखा पुआल में आग लगी। गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर अगलगी की जायजा लिया और असमाजिक तत्वों की जा रही हरकत बताकर सचेत रहने का निर्देश दिया।

पुलिस के जाते ही इसी दिन शाम 3 बजे कपिलदेव नारायण सिंह के घर के एक कमरे में अचानक लगी। कमरे में रखा कपड़ा और चौकी जल गया। इसी तरह उस दिन दर्जनों बार कपिलदेव नारायण सिंह के घर के कई कमरे में आग लगी और बुझाया गया। हजारों का नुकसान हो गया।

https://twitter.com/SamacharDarpan2/status/1515318301928280068?s=20&t=4CAq-yzL6mHy5DhQIQ9_iQ

इस तरह से हो रहे अगलगी की घटना से सैकडों की संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। बार-बार अगलगी की घटना से लोग दहशत में हो गए। ग्रामीणों ने अगलगी की जानकारी स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी को दिया तो उन्होंने गांव में सुबह-शाम अखंड और हवन कराने की सलाह दी। विनोद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से गांव में अखंड और हवन शुरू होने से 12 घंटों से गांव में शांति मिली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़