Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 3:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

सनक या इश्किया भूत ; दो पतियों को छोड़ा और तीसरी बार कालेज स्टूडेंट से नैन लड़ा बैठी, आगे पढ़िए क्या हुआ

13 पाठकों ने अब तक पढा

हरजिंदर सिंह की रिपोर्ट

उदयपुर। दो बार शादी कर पति को छोड़ चुकी युवती को तीसरी बार एक कॉलेज स्टूडेंट से प्यार हो गया। दोनों एक ही गांव के हैं तो छुप-छुपकर मिलने भी लगे। आखिर उनकी मुलाकात और घूमने-फिरने के किस्से लोगों की जुबान पर चढ़ने लगे। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और भाग गए। इस बात का जब युवती के घरवालों को पता चला तो उन्होंने युवक के घर पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने उसके पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दानपुर थाना क्षेत्र का है।

ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी 

दानपुर थाना क्षेत्र में फेफर निवासी श्रीपाल बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है। उसे पाटिया गांव की एक युवती से प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों की मोहब्बत के किस्से लोगों की जुबान पर चढ़ गए। उधर लंबा समय बीतने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय किया। इसके बाद आदिवासी परंपरा के मुताबिक नाता विवाह कर लिया। यह बात युवती के घरवालों को नागवार गुजारी।

पहले पति को युवती ने छोड़ा, दूसरे ने युवती को

कॉलेज स्टूडेंट के साथ घर छोड़कर गई युवती की पहली बार तीन साल पहले शादी हुई थी। इसके एक साल बाद उसने पति को छोड़ दिया था। बाद में नाता विवाह से दूसरी शादी की। इस बार दूसरे पति ने युवती को छोड़ दिया। अब युवती तीसरी शादी के रूप में कॉलेज स्टूडेंट के साथ नाता विवाह में गई।

युवक के घर पर हमला 

युवती के पीहर पक्ष के करीब 50 लोगों ने फेफर में युवक के घर पर हमला बोल दिया। वहां उन्हें युवक का पिता प्रभुलाल मिला। पीहर पक्ष के सभी लोगों ने प्रभुलाल की पिटाई शुरू कर दी। डंडे और लाठियों से वार किए गए। हमलावर उससे युवती का पता पूछना चाहते थे जो प्रभुलाल का मालूम नहीं था। वहीं हमलावरों का कहना था कि मालूम होने पर भी वह बता नहीं रहा है।

थाने में दी रिपोर्ट 

प्रभुलाल ने करीब 50 लोगों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रभुलाल ने बताया कि वो अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहता है, लेकिन उसने नाता विवाह कर सारी उम्मीदों को तोड़ दिया है। घर पर बिना बताए चला गया और उसके चक्कर में यहां लोग मेरे दुश्मन हो गए। दानपुर थाने में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़