दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोरखपुर के एक गांव में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के खोराबार इलाके के सिक्टौर के एक गांव में रहने वाली 70 साल की महिला ने अपने बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। आरोपी बेटे की उम्र करीब 45 साल है और उसके दो बच्चे हैं। हद तो यह है कि घटना को करीब 10 दिन हो गए हैं, लेकिन तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
मंगलवार को आरोपी का 15 साल का बेटा पीड़ितों को असलहा लेकर धमकाने लगा। इसके बाद महिला के दो अन्य बेटों और बहू ने एसएसपी व एडीजी को फोन पर पूरी जानकारी दी। इसके बाद बुधवार दोपहर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित वृद्धा का बयान लिया।
पीड़ित महिला के एक बेटे ने बताया कि मां उसके साथ उसके घर पर रहती है। होली के चार दिन बाद शराब के नशे में उसका भाई पहुंचा। उसने मां के साथ रेप किया और फरार हो गया। आरोप है कि वह उसकी पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ करता था। गुजरात के सूरत में रहने वाले महिला के दूसरे बेटे ने भी भाई पर ही रेप का आरोप लगाया है।
उधर, बुधवार को भी जब बेटा थाने नकल लेने पहुंचा, तो भी उसे डांट कर भगा दिया गया। बाद में अधिकारियों से शिकायत के बाद थाने से पुलिस उसके घर पहुंची और महिला का बयान लिया। पुलिस ने मुकदमे की नकल देने के लिए गुरुवार को परिजनों को बुलाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."